Saturday, July 4, 2009

कभी कभी गुज़रा वक्त गुज़रता नही

एक शाम को एक दिन, एक,दिन चुपके से आया,
दिन बोला,मेरे बिन तू,
अब तक कैसे रह पाया,
मेरे बीत जाने के बाद,
वक्त तूने कैसे बिताया ।

मैने ही तेरा हाथ पकड़,
उसके हाथों मे दे डाला था,
मेरा दिया दीवानापन था तूने,
दिल का अरमान निकाला था, अचानक जो मैं पीछे छूट गया,
भला खुद को कैसे संभाला था।

गुमसुम सा ताक रहा था,
बीते दिन की परछाई को,
अपनी तड़प,मजबूरी सारी,
बता गया उस सौदाई को,
एक मोड़ पे तू पीछे छूटा, अगली गली पे वो आई थी,
तू तो बीत गया लेकिन,
तेरी याद दिल मे समाई थी, गुज़रा वक्त गुज़रता नही,
अपनी खूश्बू दे जाता है,
अपने पीछे तन्हाई को,
गुमसुम सा ताक रहा था,
बीते दिन की परछाई को...

24 comments:

हर्ष प्रसाद said...

बहुत सुंदर सजल.

हर्ष प्रसाद said...

बहुत सुंदर..

Sajal Ehsaas said...

shukriya...mere blog par aapka svaagat hai


@ all,
kuchh kaarano se lines thik se arranged nahi hai post me...iske liye maafi chahoonga...

अर्चना तिवारी said...

गुमसुम सा ताक रहा था,
बीते दिन की परछाई को,
अपनी तड़प,मजबूरी सारी,
बता गया उस सौदाई को,
एक मोड़ पे तू पीछे छूटा, अगली गली पे वो आई थी,
तू तो बीत गया लेकिन,
तेरी याद दिल मे समाई थी, गुज़रा वक्त गुज़रता नही,
अपनी खूश्बू दे जाता है,
अपने पीछे तन्हाई को,
गुमसुम सा ताक रहा था,
बीते दिन की परछाई को...


बहुत सुंदर रचना...दर्द से भरी

डॉ. मनोज मिश्र said...

लेखनी में धार है -लिखते रहिये.

राज भाटिय़ा said...

अपनी खूश्बू दे जाता है,
अपने पीछे तन्हाई को,
गुमसुम सा ताक रहा था,
बीते दिन की परछाई को...
वाह बहुत सुंदर
धन्यवाद

M VERMA said...

बिते दिन की परछाई --
बहुत खूब अच्छी रचना

mark rai said...

bahut badhiya...kaphi achchha laga aakar...aapko bhi thanks for visit on my blog....

Sajal Ehsaas said...

Thanks friends...

Vinay said...

बहुत ही बढ़िया रचना है

---
तख़लीक़-ए-नज़र

दिगम्बर नासवा said...

अपनी खूश्बू दे जाता है,
अपने पीछे तन्हाई को,
गुमसुम सा ताक रहा था,
बीते दिन की परछाई को...

सुन्दर लिखा है sajal जी............ अच्छा लगा पढ़ कर

admin said...

किसी बात को कहने का ढंग कोई आपसे सीखे।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

बहुत ही बढ़िया रचना....धन्यवाद..

सदा said...

अपनी तड़प,मजबूरी सारी,
बता गया उस सौदाई को,

बहुत ही बेहतरीन रचना बधाई ।

hem pandey said...

सुन्दर.

निर्मला कपिला said...

अपनी खूश्बू दे जाता है,
अपने पीछे तन्हाई को,
गुमसुम सा ताक रहा था,
बीते दिन की परछाई को...
सजल तुम्हारे नाम की तरह सुन्दर भावमय अभिव्यक्ति है आशीर्वाद्

Sajal Ehsaas said...

Shukriya aap sab kaa...Nirmala Ji aapka ashirvaad paake main dhany huaa

वर्तिका said...

a loveable poem...........

vivek's....... said...

WOWWW !!

Reetika said...

Umda likha hai !! kabhi kabhi kuch pal ke katre jam jaate hain, shayad hum khud hi nahi chahte ki woh pal kabhi guzre..

Reetika said...

Jaane kya soch kar nahi guzra ! kabhi kabhi hum shayad chahte hi nahi ki kuch pal guzre..hum usi mein kahin na kahin jame rehna chahte hain...

Sajal Ehsaas said...

thank you everyone...

vivek's....... said...

WOWWW !!! :)

Unknown said...

Beautiful :)