दोस्तों,मुझे इस कविता की प्रेरणा अपने मित्र गौरव(गाज़िआबाद वाला) से मिली,जब उसने अचानक ही चांद पर एक बड़ी खूबसूरत पंक्ति बना डाली।इस पर मैने एक छोटी सी कविता रचने कि कोशिश की है,जो असल में मेरी खुशी का इज़हार है। गौरव को सहित्य में ऐसी कोई खास रूचि ना होने के बावजूद,वो पहले भी मुझे कुछ कुछ लिखने के लिये प्रेरित कर चुका है।ऐसी दो उदाहरणों को यहाँ पढ़े : लफ़्ज़ों की एक इमारत है सोने की अपनी नाँव है,चांदी का बाकी पानी है
इस बार की पंक्ति: अगर तुम ना होती तो चांद की तारीफ़ कैसे करता !!
मेरी कविता,एक सलाम इस खूबसूरत ख्याल को :
इतनी हसीन कविता लिखने का जज़्बात कहाँ उभरता।।।
मेरा सारा काव्य सौंदर्य तेरे सौंदर्य की लीला गाता है,
मेरे लेखन का नशा तमाम,तेरे नशे में चूर हुआ जाता है,
मेरी कल्पना की उड़ान तुझे चांद पर,कभी सितारों पर पाती है,
और विचारशीलता की ऊँचाई तुमको आसमाँ पे बिठाये जाती है,
सच मानो तो ये सारा रस तेरे रूप के रस का बखान करते है,
देखो तो अलंकार ये,तुझसे अलंकृत होकर ही संवरते है,
अनुप्रास के नाम पर बस तेरा नाम बार बार दोहराता हूँ,
श्लेश के बहाने तेरे एक एहसास के अनेक अर्थ बतलाता हूँ
ज़माना लाख सोचे की मैं कैसा प्यारा,कितना खूबसूरत लिखता हूँ,
लेकिन मेरा दिल जानता है,मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ तुमको लिखता हूँ,
ना होती तुम तो किसके दम पे कवि होने का दंभ भरता,
अगर तुम ना होती तो चांद की तारीफ़ कैसे करता !!!
14 comments:
भाव पक्ष से कविता सुन्दर बन पड़ी है
alankaron ka achcha prayog kiya hai. sunder kavita ke liye badhai.
ज़माना लाख सोचे की मैं कैसा प्यारा,कितना खूबसूरत लिखता हूँ,
लेकिन मेरा दिल जानता है,मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ तुमको लिखता हूँ,
ना होती तुम तो किसके दम पे कवि होने का दंभ भरता,
अगर तुम ना होती तो चांद की तारीफ़ कैसे करता !!!
लाजवाब......!!
बहुत ही सलीके से लिखी गयी श्रृंगार को समर्पित अद्भुत नज़्म ....!!
aap sab logo ka bahut bahut shukriyaa...meri baat aap tak pahunchi mujhe iski khushi hai :)
Harkirat Mam,aapne aisa kaha to sach mein bahut achha laga..
Wahwa.. बेहतरीन भावाभिव्यक्ति के लिये साधुवाद
मेरा दिल जानता है,मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ तुमको लिखता हूँ,
...bahut khoobsoorat....keep it up..
ज़माना लाख सोचे की मैं कैसा प्यारा,कितना खूबसूरत लिखता हूँ,
लेकिन मेरा दिल जानता है,मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ तुमको लिखता हूँ,
ना होती तुम तो किसके दम पे कवि होने का दंभ भरता,
अगर तुम ना होती तो चांद की तारीफ़ कैसे करता !!!
Waah........!
very cute poem..I believe hindi is most beautiful and kind language amongst all languages when used properly..and when I gone through ur blog I found this difference absolutely true..keep writing becoz u r blessed with something gr8 which is priceless..
बेहतरीन....
अगर तुम ना होती तो चांद की तारीफ़ कैसे करता !!mind blowing.....
mera dil janta hai main sirf tumko likhta hun......yeh aap ne mere dil ki baat chura li.....
Aaapne bahot hi accha likha hain.Aapki kavita padhke mann akdamm prasann ho gaya hain....yakeen kariye...aur likhiye!!!
aap sabhi ka bahut bahut shukriyaa :)
बहुत खूब... d way u have connected every element is wonderful....
Post a Comment