Sunday, May 24, 2009

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा



यूँ तो बेवजह तारीफ़ मैं करता नही,


पर आज ये शायर दिल मजबूर है,


आज तक नही किया नशा जिसने,


आज तेरे हुस्न के नशे में चूर है।


चंचल सी,मद्धम सी ये धूप जैसे,


फ़िसल रही हो तेरे खुले बाहों से,


तेरा स्पर्श करने को आतुर हूँ,


पर हाथों से नही,निगाहों से।


दबी हुई हसरत है की मेरी नज़र,


तेरा आँचल बन तुझसे लिपट जाये,


या तेरे दीदार की प्यासी निगाहें,


तेरा अरमान बन तेरे दिल में सिमट जाये।


मेरे होंठ तेरे लबो पे सज जाये,


पर तेरी ही कविता के बोल बनके,


और समाये तेरी साँसे मेरी साँसो में,


फ़कत एक एहसास अनमोल बनके।


तेरे चेहरे की चमक ये जैसे,


मेरी रातों को रोशन करती है,


ख्वाबों के तहखाने में आने को,


जो तू यादों की सीढ़ियाँ उतरती है।


मुझमे तू है और तुझमे मैं हूँ,


इस हकीकत से अब मैं अंजान नही,


खूबसूरती की इस ज्योत के बिना,


इस सजल अस्तित्व की पूर्ण पहचान नही।

14 comments:

लोकेन्द्र विक्रम सिंह said...

सजल जी....
क्या कहूँ कुछ शब्द ही नही मिल रहें हैं..........
वाह वाह करता रहूँ तो बस इसी में घंटो बीत जाये.......
बहुत ही सुन्दर लिखा है आपने.....
बधाई....

M VERMA said...

तेरा स्पर्श करने को आतुर हूँ,
पर हाथों से नही,निगाहों से।
बहुत खूब कल्पनाओ का सुन्दर प्रवाह

Yogesh Verma Swapn said...

मुझमे तू है और तुझमे मैं हूँ,

इस हकीकत से अब मैं अंजान नही,

खूबसूरती की इस ज्योत के बिना,

इस सजल अस्तित्व की पूर्ण पहचान नही।


umda shabd sanyojan/ bhavabhivyakti. badhai.

रावेंद्रकुमार रवि said...

प्यार की कविता रचनेवाला
बहुत प्यारा होता है!

मुझे आपका नाम भी
बहुत अच्छा लगा!

यूँ ही लिखते रहो,
प्यार करते रहो!

दिगम्बर नासवा said...

आज तक नही किया नशा जिसने,
आज तेरे हुस्न के नशे में चूर है।

आपकी कल्पना की उड़ान लाजवाब है........... बहुत ही खूबसूरत लिखा है......... पूरी रचना गज़ब की है

Sajal Ehsaas said...

aap sabhi lago ka shukriya in saraahna bhare shabdo ke liye

Vinay said...

वाक़ई लाजवाब ख़्यालात हैं

vijay kumar sappatti said...

bhaiyya ,

main to speachless ho gaya .. aur kya kahun ..

naman hai aapki lekhni ko ..

vijay

Urmi said...

बहुत ही शानदार कविता लिखा है आपने जो काबिले तारीफ है!

Sajal Ehsaas said...

shukriya dosto...Vijay Sir,aap pehli baar aaye hai is blog pe aapka swagat hai...vaise mujh bache ke liye bhaiyya sambodhan na istemaal kare :)

Dutta said...

wah bhai .. kya bat hai ... I loved the start but in the later stages some of the lines seemed cliched to me ... but over all the effect was heart warming .. :)

Sajal Ehsaas said...

Thanks bro.. :)

वर्तिका said...

piously romantic....

vandana gupta said...

nishabd hun..........itna achcha likha hai ki tarif ke liye shabd nhi hain mere paas.