Saturday, June 27, 2009

इंटर कौलेज आयोजन का नामकरण

आज अपने ब्लौगिंग साथियों से एक मदद चाहता हूँ। हमारे कौलेज,बी।आई।टी मेसरा,राँची,मे एक इंटर कौलेज ड्रामा फ़ेस्ट हो रहा है।इसमे देश के विभिन्न कौलेजों से आये छात्र अलग अलग छेत्रों मे अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। इस आयोजन मे मुख्यत: नाटक,नुक्कड़ और लघु फ़िल्मों के बीच मुकाबला होगा।अभी तक हमने इसका नाम नही तय किया है।ऐसे मेरा सुझाया नाम "अभिव्यक्ति" सबको ठीक लगा है,पर ये तय नही है और हम अब भी एक शानदार नाम कि तलाश मे है। आप लोग अगर साहित्य के सागर से कोई ऐसा मोती चुन सके जो इस आयोजन के नामकरण मे सहायक सिद्ध हो तो मुझे बड़ी खुशी होगी। नाम कुछ ऐसा हो जिसमे नाटक,रचनात्मकता और शौर्ट फ़िल्मों की मिली जुली थीम उभर के आ सके। इसके अलावा यहाँ के सक्षम लेखक और लेखिका गण कोई और सलाह देना चाहे तो उसका स्वागत है।

6 comments:

अनुनाद सिंह said...

नानुक्कड़ (नाटक + नुक्कड़)

कलावती

नाट्योगिकी (नाट्य + प्रौद्योगिकी)

नाट्योत्सवम्

राज भाटिय़ा said...

भाई मनोज कुमार की फ़िल्मे देखो, य फ़िर उन के बारे नेट पर ढुंढो, आप को वहां सब कुछ मिल जायेगा

V said...

वैसे अभिव्यक्ति खुद में एक सम्पूर्ण शब्द है, लेकिन फिर भी दो नाम सुझा रहा हूँ,

१. रंग-सृजन

२. सृजन

दिगम्बर नासवा said...

सजल जी........... आप की पसंद भी ठीक है.... पर और चाहें तो नेट पर dhoondna ठीक है

Sajal Ehsaas said...

aapke sujhaavo ke liye dhanyvaad...dhyaan me rakhoonga

अनुपम अग्रवाल said...

festiveBITS

OR

BITSFEST